Westmedinipur

Apr 28 2023, 17:23

लापता छात्रा का शव जंगल में पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद हुआ


खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलपहाड़ी थाना के एठला मोड़ से कुछ ही दूरी पर स्थित डुमुरकोंदा जंगल से पुलिस ने एक लापता छात्रा का शव पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम तृषा मसांत (17)है.वह कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा और डुमुरिया गांव की निवासी थी.गौरतलब है कि 16 अप्रैल को वह बांकुड़ा जिले के फूलकुसमा इलाके में रहने वाले अपने मामा के घर गयी थी.

गत सोमवार वह अपने मामा के घर से अपने घर लौट रही थी.उसके दादा ने उसे बस पर चढ़ाया था.उसके बाद से वह लापता हो गयी.परिजनों ने काफी तलाश किया.उसके बारे में कोइ जानकारी हासिल ना होने पर पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी दी गयी.जंगल में लकड़ी काटने गये लोगों लापता होने के चार दिन बाद शव को पेड़ से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Apr 27 2023, 18:28

गर्मी में अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत मिटाने को यूएएल बंगाल ने रक्तदान शिविर लगाया


खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी का असर जिले में मौजूद अस्पताल के ब्लड बैंक पर भी पड़ा.ब्लड बैंक में भी रक्त की किल्लत देखी गयी.ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत को मिटाने के लिये  झाड़ग्राम  जिले के सांकराइल थाना के तुंगादुआ इलाके में स्थित यूएएल बंगाल की ओर से गुरुवार को फैक्टरी  परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर का उदघाटन  कंपनी के महाप्रबंधक सुनील कुमार पाण्डेय, मानिकपाड़ा  रामकृष्ण मिशन के स्वामी भवानंद महाराज ने किया.शिविर में झाड़ग्राम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की मेडिकल टीम ने रक्त एकत्र किया.

फैक्ट्री के अधिकारियों सहित 60 से अधिक कर्मचारियों ने रक्तदान किया. यूएएल बंगाल  के महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि उनकी संस्था साल भर विभिन्न सेवा कार्य करती है. कोरोना काल में जंगलमहल के चौकीचिट्टी, शुकनीबासा गांवों में संस्था द्वारा कोरोना रोधी सामग्री का वितरण किया गया.

यूएएल बंगाल की ओर से दीपेश मंडल ने कहा कि वे पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम ग्राम जिले व अन्य जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य व प्राकृतिक आपदा की स्थिति में साल भर सामाजिक दायित्व निभाते रहे हैं. रक्तदान शिविर  कार्यक्रम में संस्था के सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Westmedinipur

Apr 26 2023, 18:44

गर्मी के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर थाना के पारुलिया इलाके में गर्मी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शंभु दोलाइ (53)है.गौरतलब है कि कड़ी धूप में खेत में काम करने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी.वह बेहोश होकर खेत में गिर पड़ा.

उसे बेहोशी की अवस्था में केशपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया,लेकिन हालत स्थिर होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.चिकित्सक के अनुसार सन स्ट्रोक से उसकी मौत हो गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.

Westmedinipur

Apr 25 2023, 20:20

*रेलवे की ओर से अतिक्रमण की नोटिस जारी होने पर बौखलाये एटक और सीटू नेताओं ने कर्मियों और दुकानदारों के साथ डीआरएम कार्यालय के सामने किया विरोध


खड़गपुर .देशभर में अमृत भारत योजना के तरह कुछ चुने हुये रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण और सौन्दर्यकरण किया जा रहा,जिसमे खड़गपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।रेलवे की जमीन पर कुछ वैध (लीज) और अवैध करीबन सौ से अधिक दुकानें , श्रमिक संगठन एटक ,सीटू और कांग्रेस के सेवादल कार्यालय रेलवे की जमीन पर मौजूद है।

स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण का एक नोटिस जारी किया गया ,जिसमे वैध और अवैध दुकानों सहित एटक ,सीटू और सेवादल कार्यालय को रेलवे की जमीन से हटा देने का फरमान जारी किया है।इन सभी को 30 अप्रैल तक अपनी अपनी दुकाने और श्रमिक संगठन कार्यालय को हटा लेने को कहा गया है,नही तो स्थानीय रेल प्रशासन अतिक्रमण का भी रास्ता अपना सकती है।

स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण का फरमान जारी होने के बाद स्थानीय दुकानदारों से लेकर श्रमिक संगठन के नेता कर्मी में दहशत फैल गया है।अतिक्रमण से बौखलाये स्थानीय दुकानदार ,एटक ओर सीटू नेताओं ने कर्मियों के साथ मिलकर बोगदा स्थित डीआरएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अतिक्रमण रोकने और विकल्प व्यवस्था की मांग करते हुये एक ज्ञापन भी सौंपा।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद पुलिन बिहारी बस्के, बिप्लब भट्ट, बिश्वनाथ साहा मौजूद थे। , सुधीर महत,  मुस्तफा, वासुदेव बनर्जी, अयूब अली, जिला सचिव अशोक सेन, निहार घोष, सीटू नेता गोपाल प्रमाणिक, सबुज घोराई, अमिताभ दास और अन्य नेताओं ने  किया।स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमलोग कइ वर्षो से इस इलाके में दुकानदारी करते हुये रेलवे और रेल यात्रियों की सेवा करते हुये आ रहे है.

Westmedinipur

Apr 25 2023, 18:13

वज्रपात के चपेट में आने से युवती की मौत


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सबंग थाना के कलशबाड़ इलाके में वज्रपात के चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम पूर्णिमा सिंह (18 )है।वह खेत में काम कर रही थी,इस दौरान इलाके में जोरदार वज्रपात हुआ।वह वज्रपात के चपेट में आकर खेत में गिर गयी।उसे बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

Westmedinipur

Apr 24 2023, 20:20

वज्रपात के चपेट में आने दो लोगों की मौत


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले के दो अलग-अलग इलाकों में वज्रपात के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गया।गौरतलब है कि प्रथम घटना झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के हरिपुरा गांव में घटी।मृतक का नाम सुबल मंडल (57)है.वह पेशे से ठेका श्रमिक था।वह तेज बारिश में अपने एक मित्र के घर से अपने घर की ओर लौट रहा था।इस दौरान इलाके में जोरदार वज्रपात हुआ।वह वज्रपात के चपटे में आकर सड़क पर गिर गया।उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।

चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।द्वितीय घटना केशियारी के कांड़ारोल इलाके में घटी।मृतक का नाम पुलिन मुर्मु (27)है।तेज बारिश में खेत में काम करने के दौरान वह वज्रपात के चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गयी।दोनो शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

Westmedinipur

Apr 24 2023, 20:17

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत ,पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सबंग थाना के गोपालपुर इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गुरुपद बेरा (45)है।स्थानीय लोगो ने उसका शव उसके मकान से कुछ दूरी पर मौजूद मैदान मे एक पेड़ से लटकते हुये देखा।

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Apr 23 2023, 19:32

महिला आरपीएफ के पति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर . खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत खड़गपुर शहर के गड्ढा बस्ती इलाके से सटे रेलवे क्वार्टर में एक महिलाआरपीएफ के पति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकता हुये अवस्था में बरामद किया।सड़क व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बनदेव सादिवाल (47)है।दक्षिण चौबीस परगना जिले का निवासी था।

उसकी पत्नी खड़गपुर में आरपीएफ विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।वह अपनी पत्नी के साथ रेलवे क्वार्टर में रहता था।परिजनों ने सर्वप्रथम शव को फंदे से लटकते हुये देखा।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Apr 23 2023, 19:31

विप्लवी संवाद दर्पण का कोलकाता प्रेस क्लब मे पुस्तक विमोचन किया


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला के मेदिनीपुर शहर से प्रकाशित विप्लवी संवाद दर्पण की ओर से रविवार को कोलकाता प्रेस क्लब परिसर में मौजूद सभागार में बंग्ला नववर्ष और अक्षय तितीया को लेकर  एक साहित्य चर्चा का आयोजन करते हुये एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बंग्ला कवि आरण्यक बसु,तन्मय दत्त ,श्यामली रक्षित , खड़गपुर शहर के समाजसेवी डा दीपक दासगुप्ता सहित कइ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस दौरान बंग्ला साहित्य को लेकर चर्चा की गयी।विप्लवी संवाद दर्पण के सम्पादक विवेकानन्द राय ने बताया कि अखबार और साहित्यकारों में बीच एक गहरा मेल बंधन होता है।

समाज में सभ्यता और संस्कार को बचाने अखबार और साहित्य बहुत अहम जिम्मेदारी निभाते है।वही खड़गपुर के समाजसेवी व साहित्यकार डा दीपक दासगुप्ता का कहना है कि मेदिनीपुर जैसे एक शहर से निकलने वाला एक छोटा सा साप्ताहिक बंग्ला अखबार के पुस्तक का विमोचन और साहित्य को लेकर चर्चा कोलकाता प्रेस क्लब के परिसर में करना मेदिनीपुर शहर और पश्चिम मेदिनीपुर जिलावासियों के लिये काफी गर्व की बात है।

Westmedinipur

Apr 23 2023, 15:41

करंट के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर थाना के कला इलाके में करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोपाल चक्रवर्ती (42)है।गौरतलब है कि गोपाल अपने कमरे में बिजली के बोर्ड की मरम्मत कर रहा था,इस दौरान वह करंट के चपेट में आ गया।उसे बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।